नोएडा / कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार ने देश के कई जिलों में लॉक डाउन किया है इन जिलों में करीबन 14 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है जिसमें मुंबई दिल्ली जैसे महानगरों के अलावा नोएडा लखनऊ पटना गाजियाबाद जैसे और महानगर भी शामिल हैं इन शहरों में राशन जैसी और जरूरी सेवाओं के अलावा सभी प्रकार की दुकानें परिवहन और ऑफिस बंद कर दिए हैं तथा रेलवे में भी सभी पैसेंजर 31 मार्च तक बंद कर दी है बड़े शहरों में बात करें तो नोएडा गाजियाबाद पुणे पिपरी आदि जैसे शहरों में लॉक डालना है कोरोना वायरस के चलते नोएडा शहर में पुलिस सतर्क हो चुकी है जगह-जगह चौराहे पर बिना वजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है 12-22 की चौकी पर चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह के नेतृत्व में परिवहन को चेकिंग किया गया जिसमें कई परिवहन चालकों का चालान काटा गया है और बड़ी शक्ति के साथ चेकिंग का सिलसिला जारी रखा गया है