17/02/2018/न्यूज़ एजेंसी / फतेहाबाद / हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसी शादी हुई जिसमें लड़की वालों ने अपने दामाद को गिफ्ट के तौर पर लंगूर दिया. खास बात यह है कि दमाद भी लंगूर पाकर नाराज नहीं हुआ, बल्कि काफी खुश है. वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर लंगूर को अपने कब्जे में ले लिया है. वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर जयविंद्र नेहरा ने कहा कि लंगूर कहां से खरीदा गया है इस बारे में दूल्हे के ससुरालवालों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे. लंगूर को किस चिड़ियाघर में रखना है उस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से दिशा-निर्देश लिए जा रहे हैं. वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर जयविंद्र नेहरा ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. जब हमें इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो हम आरोपी दूल्हे के घर पहुंचे और खबर की पुष्टि की. खबर की पुष्टि होते ही दूल्हे संजय के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया. इंस्पेक्टर जयविंद्र नेहरा ने बताया कि लंगूर एक वन्य प्राणी है और उसे पालतू बनाकर रखना अपराध की श्रेणी में आता है. वही लंगूर दूल्हे को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में दिया है तो इस बात की भी जांच किया जाना जरूरी है कि दूल्हे के ससुरालजन लंगूर को कहां से खरीद कर लाए?
आगे लंगूर का क्या किया जाना है इसको लेकर इंस्पेक्टर जयविंद्र नेहरा ने कहा कि सबसे पहले लंगूर की मेडिकल जांच करवाई जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि लंगूर के साथ किसी तरह की मारपीट या उसे चोट तो नहीं पहुंचाई गई है. मेडिकल जांच के बाद लंगूर को किस चिड़ियाघर में छोड़ना है इस बारे में भी विभाग के उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश लिए जाएंगे. विभाग ने आरोपी दूल्हे पर FIR दर्ज कर अपनी आगामी जांच शुरू कर दी है. वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर जयविंद्र नेहरा के मुताबिक दर्ज एफआईआर के तहत दोषी को 1 से 7 साल की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है.