शिवालिक हॉस्पिटल ने ली एक महिला की जान
नोएडा/ सेक्टर 51 के शिवालिक हॉस्पिटल में 7 दिन पहले डिलीवरी हुई थी यह डिलीवरी ऑपरेशन के द्वारा की गई थी सब कुछ ठीक-ठाक होने के बाद डॉक्टरों ने 2 दिन बाद छुट्टी कर दी 2 दिन बाद घर पर युवती के पेट में दर्द हो गया आनन फानन में युवती को शिवालिक हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया गया सुबह से शाम तक युवती ठीक-ठाक थी कल रात डॉक्टरों ने युवती के परिवार वालों से ब्लड चढ़ाने के लिए बोला गया परिवार वालों ने डॉक्टर की बात मानते हुए ब्लड चढ़ाने के लिए भी कह दिया परिवार वालों का कहना है कि हम अपनी बहू को ठीक-ठाक छोड़कर घर पर रोटी खाने के लिए आए थे इसी दौरान डॉक्टरों का फोन आता है और बताया गया कि आपके मरीज सीरियस है आप जल्दी हॉस्पिटल आ जाइए हॉस्पिटल पहुंचकर परिवार वालों ने देखा कि उनकी बहू वाला बेड खून से लतपत है ब्लड वाली सुई हाथ से निकली हुई है डॉक्टरों ने उनकी बहू को वेंटीलेटर पर पहुंचा दिया कुछ देर बाद परिवार वाले मरीज को देखने के लिए अंदर पहुंचे तो देखा कि मरीज में जान नहीं है इस बात की खबर मीडिया पत्रकारों को लगी तो पत्रकार भाइयों ने DM और CM से शिकायत की CM ने इसकी जांच कमेटी बैठाई है और परिवार वालों ने हॉस्पिटल पर पुलिस केस कर दिया है पुलिस जांच में लग गई है युवती की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
