नोएडा सेक्टर 137 में संस्कृति सेवा फाउंडेशन के तत्वधान में महिला कार्यकर्ताओं ने दुलार (NGO) में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्वेटर और चप्पलों का वितरण किया। उद्देश्य था कि स्कूल के बच्चों के लिए सर्दी से सुरक्षित रहने के लिए एक तरह का परिधान हो जाऐ । बच्चे सामान्य वर्ग का महसूस करें। बच्चों को तरह-तरह की गतिविधियों द्वारा गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया और सब ने बच्चों के साथ डांस किया और कविता पाठ भी कराया गया। बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
