13/10/2016/ग्रेटर नोएडा। मंगलवार रात 39 हजार रुपये लूट के बाद दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दुकानदार दुकान को बंद कर पैदल ही घर जा रहा था। रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहे। बुधवार सुबह शव सडक के किनारे खाई में पड़ा मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रख कर जाम लगा दिया। पीडित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जारचा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दादरी के निकट खटाना निवासी रामचन्द्र शर्मा घर से करीब 1 किलोमीटर दूर शाहपुर में परचून की दुकान करते थे। वह पैदल ही दुकान से घर के लिए अप-डाउन करते थे। रामचन्द्र के बेटे महेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर रात तक उनके पिता घर नहीं पहुंचे। इस पर उन्होंने तलाश शुरू की। फोन भी बंद मिला। परिजन पूरी रात उनकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नही लगा। बुधवार सुबह करीब 6 बजे सड़क के किनारे रामचन्द्र की चप्पल पडी मिली। इसके निकट ही सड़क के किनारे खाई की झाड़ियों में शव ढ़का हुआ मिला। सिर पर पीछे के हिस्से में धारदार हथियार से काटने का निशान मिला। ग्रामीणों ने मामले की सूचना जारचा पुलिस को दी। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। पुलिस से हत्या का खुलासा कर कार्रवाई की मांग और आर्थिक मदद की मांग की गई। दादरी सीओ पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि आशंका है कि मंगलवार रात में रामचन्द्र से रुपये छीनने के बाद पहचान उजागर होने के डर से बदमाशों ने सिर पर पीछे से धारदार हथियार से वार करके हत्या की होगी। रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। केस का खुलासा कर बदमाशों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।