23/9/2020/ग़ाज़ियाबाद / लिंक रोड क्षेत्र की महाराजपुर गांव में अवैध निर्माण की एक दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई 1 साल पहले जिला प्रशासन के जरिए न्यायिक आदेश पर की गई थी अवैध निर्माणों की तोड़ने की कार्रवाई बावजूद इसके भी महाराज पुर गांव में चोरी से किया जा रहा था अवैध निर्माण जिसकी दीवार गिरने से नीचे दबकर एक बालिका की हुई मौके पर मृत्यु, लिंक रोड पुलिस गांव वालों के दबाव में लगी मामलें को छुपाने में, बिना पोस्टमार्टम अथवा विधिक कार्रवाई के मामलें के पटाक्षेप में जुटी थाना लिंक रोड पुलिस मीडिया कवरेज़ रोकने के लिए महाराजपुर गांव-वासियों ने मचाया उत्पात लिंक रोड पुलिस के रहते हुई मीडियाकर्मी को रोकने की कवायद अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी लिंक रोड पुलिस ने नहीं किया |
