8/11/2016/नोएडा। जनपद के सभी दिव्यांगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने सूरजपुर स्थित अपने कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से जनपद के 4 हजार 1 सौ 74 लोगों को दिव्यांग पेंशन प्रदान की जा रही है। वहीं जनपद की मतदाता सूची में मात्र 2058 दिव्यांगों के नाम ही दर्ज है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बहुत से दिव्यांग मतदाता सूची में नाम आने से वंचित है।
जिलाधिकारी एनपी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास और राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी एक संयुक्त अभियान चलाकर 3 दिन के अंदर पात्र दिव्यांगो का नाम मतदाता सूची दर्ज कराने की कार्रवाई करें। डीएम ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा तहसील स्तर पर बैठक आयोजित कर लेखपालों और ग्राम विकास अधिकारियाें के जरीए सभी गांव में संयुक्त अभियान चलाया जाए। ऐसे दिव्यांग जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के है और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है, उनका फार्म-6 भरवा कर मतदाता सूची में दर्ज किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 30 नवंबर तक जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर आयोग के मानकों के अनुरूप सभी कार्य पूरा कर उसकी आख्या प्रस्तुत की जाए। जिन मतदेय स्थलों पर अभी दिव्यांगों के लिए रैंप,, विद्युत कनेक्शन, शौचालय और पीने के लिए स्वच्छ पानी व्यवस्था नही है, वहां सभी व्यवस्था कर दी जाए ताकि आयोग को रिर्पोट प्रस्तुत की जा सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आत्मा है। इसलिए सभी अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभाए और जो कर्मचारी व अधिकारी संचालित पुनरीक्षण कार्यक्रम मेें सहयोग प्रदान नही कर रहे है, उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, दादरी अमित कुमार सिंह, जेवर विवेक कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शुभी काकन, जिला अर्थ व सख्याधिकारी नन्दनी सिंह, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।