गौतम बुद्ध नगर- शनिवार को विकासखंड परिसर विसरख में आयोजित किया गया दिव्यांगजनों को कृतिम अंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिव्यांग परीक्षण शिविर एवं एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन किया ।जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि विकासखंड परिसर बिसरख में जनपद के दिव्यांग जनों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से तथा उन्हें कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुबह 11:00 बजे से दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर प्रदेश सरकार की एकीकृत पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भी पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने जनसामान्य का आह्वान किया है कि आयोजित होने वाले कैंप में उपस्थित होकर अधिक से अधिक इस आयोजन का लाभ उठा सकते हैं।
