26-10-020/नोएडा/ नोएडा के सेक्टर 12 मैं एक मुलाकात के दौरान नारी शक्ति संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि इस बार दिवाली को रोशन करने के लिए गाय के गोबर , घी और इसेशियान से यह तैयार किए जा रहे हैं नारी शक्ति संगठन की सदस्य ममता शर्मा और पुष्पा रावत के बताया कि दीपको से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा गाय के रख -रखाव और उन्हें अच्छा खिलाने- पिलाने में जाता है! ताकि गाय से मिलने वाले प्रोडक्शन की गुणवत्ता बड़े गाय के गोबर से बने होने के कारण यह दिए मिट्टी में मिलकर खाद का काम करते हैं यानी दिवाली के पुराने दीपक को इधर-उधर फेंकने की वजह इनको खाद के तौर पर इस्तेमाल हो सकता है|ममता शर्मा ने बताया कि इन दीपको में लेमन ग्रास और मिंट जैसे इसेशियान का इस्तेमाल भी किया गया है जिससे दिए को जलाकर मच्छरों को भी दूर भगाया जा सकता है
इन दियो से आने वाली सुगंध न सिर्फ आपके आस-पास खुशबू भी बिखरती है बल्कि इस खुशबू से आसपास के नकारात्मकता भी दूर होती है
लिहाजा आसानी से इन दियो की रोशनी के साथ बिना किसी प्रदूषण के दिवाली को रोशन करने का एक विकल्प मौजूद है|