30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व हापुड जिले के 30 स्कूलों के करीब 1200 स्कूली खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दौड, लंबी व ऊंची कूद, भाला व तश्तरी फैंक, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीवॉल और खो-खो आदि खेल खेले गए। प्रतियोगिता के आयोजन के विशिष्ट अतिथि एसडीएम दादरी अमित कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद से बच्चो के मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। स्कूलो में बच्चो को इस प्रकार की प्रतियोगिता कराना चाहिए।
