15/04/18/एजेंसी : महाराष्ट्र सरकार पर चाय घोटाला सामने आने के बाद अब दिल्ली सरकार में भी चाय घोटाला सामने आया है….. केजरीवाल सरकार ने पिछले 3 सालों में चाय पानी पर 1 करोड़ 3 लाख 4 हजार 162 रुपये खर्च कर डाले हैं….. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत ये खुलासा हुआ है…. यही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले 3 सालों में 56 हवाई दौरे किए जिनका खर्च 12 लाख रुपये आया…. आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गोनिया के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया….. जबकि सरकार बनने से पहले उन्होंने जनता से वादा किया था कि वे जनता के साथ मिलकर काम करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ….. दिल्ली के मुख्यमंत्री जब 3 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा चाय पानी पर खर्च कर सकते हैं तो आने वाले 2 सालों में और कितना खर्च बढ़ सकता है,…. इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है…
