12/5/022;-चार पहिया और भारी वाहनों की तरह इन वाहनों के भी अब ऑनलाइन चालान किए जाएंगे। इसके लिए यूपी गेट से भोजपुर के बीच 90 वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन सिस्टम कैमरे (वीआईडीएस) और 130 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एएनपीआर) कैमरे और रसूलपुर सिकरोडा टोल प्लाजा पर 16 पीटीजेड (पैन, टिल्ट, जूम) कैमरे लगाए जाएंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए अब दो और तीन पहिया वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। दो दिन पहले यातायात पुलिस और एनएचएआई की तकनीकी टीम ने मीटिंग के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 का सर्वे किया। उन्होंने ऐसे स्थानों को चिह्नित किया, जहां सुरक्षा और निगरानी की दृष्टि से कैमरे लगाए जाने जरूरी हैं। इन कैमरों को लगा दिए जाने पर वाहनों को रोके बिना ऑनलाइन चालान किए जा सकेंगे। एएनपीआर कैमरे लग जाने से नंबर प्लेट से ही टोल शुल्क भी वसूला जा सकेगा। वाहनों को टोल प्लाजा पर रोकने की जरूरत नहीं रहेगी। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि जल्द ही जनवरी तक यह कैमरे लगा लिए जाएंगे और इनके जरिए ऑनलाइन चालान की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी।