20/02/2018/दिल्ली / जल्द ही डॉक्टर का चोला पहने झोलाछाप का सर्वे शुरू होने वाला है। दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने कुछ महीनों में बढ़ी शिकायतों के बाद यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में इस समय झोलाछाप की सही जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसका फायदा सीधे तौर पर इन्हें पहुंच रहा है। इसलिए काउंसिल सबसे पहले झोलाछाप की पहचान करना चाहती है। काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता का कहना है कि सर्वे से स्पष्ट हो जाएगा कि स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है। डीएमसी सचिव डॉ. गिरीश त्यागी ने बताया कि प्रक्रिया 15 दिन के अंदर शुरू हो जाएगी। इसके लिए काउंसिल सर्वे करने वाली एजेंसियों की तलाश कर रही है। इस सर्वे में मैपिंग भी की जाएगी, ताकि पता चल सके कि कहां फर्जी और नकली डॉक्टर ज्यादा हैं।
