21-1-2019/ दिल्ली/ प्रदूषण लगातार गंभीर बनी हुई है। और धीमी रफ्तार और कम तापमान को प्रदूषण के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार माना जा रहा है। और वायु गुणवत्ता के आधार पर दिल्ली एनसीआर के शहरों में प्रदूषण का सर्वाधिक स्तर गाजियाबाद 441 पर रहा है। नोएडा का सूचकांक 446 जबकि फरीदाबाद में यह आंकड़ा 427 रहा है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 3 शहरों से सूचकांक कम स्तर पर रिकॉर्ड किया गया है। इसके बावजूद प्रदूषण अभी भी गंभीर रूप स्तर पर बरकरार है ।एजेंसियों के मुताबिक रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 404 के स्तर पर रहा है ।और गुरुग्राम में सूचकांक 284 के स्तर पर रहा है जो एनसीआर के अन्य शहरों से कम है ।जानकारों के मुताबिक हवा की रफ्तार में तेजी होने से प्रदूषण फैलने वाले कड़इधर-उधर बिखर जाएंगे और प्रदूषण के स्तर पर कमी आ सकती है ।हवा में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कड़ो सहित अन्य कारणों के लिए तय मानकों के आधार पर वायु गुणवत्ता सूचकांक का निर्धारण किया जाता है। और संस्था सफर के मुताबिक राजधानी के हवा में 2.5 से 300 5 रिकॉर्ड किया गया है ।जिसे आपातकाल की श्रेणी में रखा गया है और इस दौरान पीएम 10 से 470 के स्तर पर रहा है जो आपातकालीन के श्रेणी से कम है।
