25/7/2018/नई दिल्ली /मंडावली इलाके में मंगलवार को एक ही परिवार की तीन बच्चियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीनों बच्चियों को बेहोशी की हालत में उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शाम को शवों का पोस्टमार्टम भी करा दिया, लेकिन शव परिजनों को नहीं सौंपे गये है। मृतकों बच्चियों की पहचान शिखा (8), मानसी (4)और पारुल (2) के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , पश्चिम बंगाल की रहने वाली वीणा देवी अपने परिवार के साथ मंडावली गाव स्थित इकबाल का गैराज मदरसे वाली गली में किराए के मकान में रहती हैं। पति मंगल किराए पर रिक्शा चलाता है। मंगलवार सुबह वह काम ढूंढ़ने की बात कहकर घर से निकला और तीनों बच्चियों के साथ वीणा देवी घर पर थीं।बताया जा रहा है कि अचानक तीनों बच्चियों को उल्टी-दस्त होने पर मां वीणा उन्हें रिक्शे से लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचीं। इस बीच बच्चियां बेहोश हो गई थीं। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जाच में बच्चियों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। बच्चियों की मौत उल्टी-दस्त से हुई या उनकी मौत का कोई और कारण है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।
