11/04/18/दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध से दिल्लीवासी खौफ में है… वहीँ दिल्ली पुलिस ने भी कुछ मेट्रो स्टेशनों को खतरनाक घोषित कर दिया है… मेट्रो स्टेशन के आसपास और मेट्रो से यात्रियों के घर आते-जाते समय हुए अपराध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने द्वारका के दो मेट्रो स्टेशन को खतरनाक घोषित किया है… द्वारका के सेक्टर-11 और सेक्टर-12 मेट्रो स्टेशन पर अंधेरा होने के बाद पहुंचने वाले मेट्रो यात्रियों को स्टेशन पर ‘बडी पेयर पैसेंजर’ सर्विस की सुविधा मिलेगी यानी पब्लिक ट्रांसपॉर्ट में कोई पैसेंजर अकेले नहीं जा सकेगा और कम से कम दो पैसेंजर जरूर होने चाहिए… ये योजना दिल्ली पुलिस के द्वारा बनाई गयी है…
