14-3-018/ नई दिल्ली :.राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को दिल्ली मेट्रो एक नया तोहफा देने वाली है. दिल्ली में बुधवार पिंक लाइन मेट्रो का शुभारंभ होना है. मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस तक जाने वाली 20 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन से मात्र 34 मिनट में एक छोर से दूसरे छोर पहुंचा जा सकेगा. नया कॉरिडोर पहली बार मेट्रो नेटवर्क के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस को जोड़ेगा. इन दोनों कैंपसों की दूरी को 40 मिनट में तय किया जा सकेगा. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 21.56 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन के चलने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का परिचालन नेटवर्क करीब 252 किलोमीटर तक फैल जाएगा.नए कॉरिडोर को औपचारिक हरी झंडी बुधवार मेट्रो भवन से शहरी एवं आवास मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिखाई जाएगी. इस मार्ग पर यात्री सेवा छह बजे के बाद से शुरू होंगी. दोनों ही स्टेशन मजलिस पार्क और दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से एक ही वक्त पर मेट्रो रवाना होंगी.धिकारी ने कहा कि यह मेट्रो लाइन यात्रियों खासकर छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी जिन्हें नॉर्थ कैंपस से सड़क के माध्यम से यात्रा करनी पड़ती थी या फिर धौला कुआं तक एयरपोर्ट लाइन की मेट्रो लेने और फिर आगे की यात्रा सड़क से करनी पड़ती थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस इलाके में पहले से ही एक मेट्रो स्टेशन है- विश्वविद्यालय जो यैलो लाइन पर पड़ता है.
