13/04/18/दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है… दिल्ली पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है…. ये तीनों दाऊद के गैंग यानी डी कंपनी के हैं… पुलिस ने इन तीनों को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है… ये तीनों दाऊद इब्राहिम के आदेश पर यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को मारने की साजिश कर रहे थे… गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम, आरिफ, अबरार और सलीम हैं… पिछले दिनों दाऊद के काफी करीबी सहयोगी फारूक टकला को गिरफ्तार किया गया था… टकला को दुबई से भारत लाया गया था… टकला 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के बाद से ही विदेश भाग गया था… इतना ही नहीं, दाऊद भी 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है…
