10/4/2019/दिल्ली/अदालत ने सरकार की राफेल के कागज को लेकर जारी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। सरकार ने दस्तावेज रखने को लेकर सवाल उठाए थे। अदालत का कहना है कि जो कागज अदालत में रखे गए हैं वह मान्य है सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लिखा, ”मोदी जी हर जगह कह रहे थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफेल में क्लीन चिट मिली है। आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि मोदी जी ने राफेल में चोरी की है, देश की सेना से धोखा किया है और अपना जुर्म छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया।”केजरीवाल शुरू से ही इस सौदे पर केंद्र सरकार व पीएम मोदी को घेरते रहे हैं। बता दें कि, अदालत ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के लिए सबूत के तौर पर तीन दस्तावेजों को स्वीकार कर लिया है। राफेल सौदे पर बुधवार को केंद्र सरकार को उच्चतम न्यायालय से बड़ा झटका लगा है। अदालत इस सौदे पर दोबारा सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है। अदालत इस सौदे पर दोबारा सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है।
