दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 12:36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. कई जगह पर लोग घबराहट में घर के बाहर निकल आए.अभी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.