18/3/2019/दिल्ली/ आज दिन में मुंडका के स्वर्ण पार्क स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।इस वक्त मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह घटना कैसे हुई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम कर रही हैं। दिल्ली के मुंडका में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
