इस्टॉल के लोग घरना प्रदर्शन को उतारू
16/10/2016/नोएडा/सैक्टर-39 के राजकीय डिग्री कालेज में लगे दिप उत्सव में लगे इस्टॉल पर दुकानदार ग्रहको का इंतजार कर रहे है सात दिनों से लगा दिप उत्सव मेला सुना नजर आ रहा है भीड़ न होने के कारण शिल्पकारों और दुकानदारो ने प्रधिकरण के प्रचार न करने के कारण धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शन पर खड़े लोगो ने बताया की प्रधिकरण के प्रचार न करने से यहाँ ग्राहक नही पहुँच पा रहे है प्राधिकाण ने यहाँ की पार्किग भी महँगी कर दी है जिससे ग्रहाक वापिस चला जाता है और यहाँ पर कोई सुविधा भी नही दी है बताया गया है की यहाँ पर ना महिलाओ के लिए को सुविधा है न ही पार्किग की शिल्पकारों ने बताया की प्रधिकरण ने उन्हें बिना बताये ही एस्टोलो ने नंबर चेंज कर दिया है जिसके बारे में दुकानदारो को भी बाद में पता चला जिसका उन्होंने ने विरोध किया और बताया की अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो फायरबिर्गेड की गाडी और महिला गार्ड भी नही है शिल्पकारों ने बताया की यहाँ का शुल्क देने के बाद भी प्रधिकरण की नीतियों से खुश नही है शिल्पकारों को अच्छा बिजनेस नही मिल पा रहा है
