गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस सडक़ों पर अपनी सक्रियता और विजिबिलिटी के चाहे लाख दावे कर रही हो,पर पुलिस रोजाना होने वाली लूट की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। बेखौफ बदमाश रोजाना सिटी क्षेत्र के किसी न किसी थाना क्षेत्र में लूट कर फरार हो रहे हैं और बेबस पुलिस लकीर पीटती दिखाई दे रही है। वीरवार को भी बाइकर्स गैंग के बेखौफ बदमाशों ने दिन निकलते ही एसएसपी दफ्तर के पास एक आढ़ती को अपना निशाना बना लिया। बदमाशों ने आढ़ती से पिस्टल के बल पर सोने की अंगूठी,चेन और करीब डेढ़ हजार रुपए कैश लूट लिया और फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची कविनगर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।