29/11/2016 / नोएडा। सामान लेने के लिए घर से बाहर जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र की सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने लहूलुहान हाल में पड़े छात्र को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस छात्र को गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं छात्र की हत्या के बाद से सोसायटी में लोग डरे हुए हैं। लोगों में छात्र की हत्या चर्चा का विषय बनी हुर्इ है। कासना कोतवाली पुलिस रंजिश के चलते छात्र की हत्या करने का शक जता रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है।
मूलरूप से बिहार निवासी अमरिंदर सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ ग्रेटर नोएडा के ऑमीक्रोन-एक में रहते हैं। वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका बेटा दीपक उर्फ सन्नी पास ही के अमीचंद इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था। सोमवार सुबह दीपक घर से घरेलू सामान लाने के लिए निकला था। वह पैदल ही सेक्टर एक स्थित ऑमेगा वन पार्श्वनाथ एस्टेट के गेट के पास ही पहुंचा था। इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस छात्र की रंजिशन हत्या की बात कह रही है। इसको लेकर पुलिस दीपक के परिजन और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। उसके पिता ने कहा कि उनका किसी से कोर्इ झगड़ा तक नहीं है। ऐसे में रंजिश होने का सवाल ही नहीं उठता। पुलिस अधिकारियों को आंशका है कि स्कूल में किसी झगड़े को लेकर तो किसी ने दीपक की हत्या की है। पुलिस इन सभी आशंकाओं के साथ मामले की जांच कर रही है। जहां दीपक को गोली मारी गर्इ, पुलिस उस जगह के आसपास सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुटी है, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
