नोएडा सेक्टर 44 में बदमाशों ने घुसकर एक कोठी में दिनदहाड़े लूट की बताया गया है की पड़ोस के एक गार्ड को भी गोली मार दी सेक्टर 44 में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कोठी में घुसकर एक बुजुर्ग महिला नौकरानी को पिस्टल के, बट से मारकर घायल कर दिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार महिला ने किसी बहाने से दामाद को फोन कर दिया दामाद ने फोन पर महिला की चीख सुनी तो उसने पास के ट्रेलर को घर की स्थिति देखने को कहा टेलर ने पास की कोठी में तैनात गार्ड को अपने साथ ले जाकर घर में घुस गए जहां बदमाशों ने गार्ड को अपनी पिस्टल से गोली मार दी गार्ड को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रही है