ग्रेटर नोएडा / क्षेत्रीय सांसद एवं माननीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना के तहत सांसद आदर्श ग्राम योजना के प्रथम चरण में ग्राम नीमका , दूसरे चरण में ओलेड़ा एवं तृतीय चरण में दादरी विधानसभा के ग्राम कचैडा वरसाबाद को गोद लिया है | जिसकी लगभग जनसख्या 5000 है | इस गांव का इस योजना के अंतर्गत समग्र विकास किया जायेगा | सभी सरकारी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जायेगा |
इस मौके पर कचैडा वारसाबाद के सभी नागरिको ने माननीय मंत्री जी आभार प्रकट किया|