09/04/18/एजेंसी : खुद को दलितों का मसीहा समझने वाली कांग्रेस आज देशव्यापी हड़ताल पर है… कांग्रेस दलितों को अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग करती रहती है… 2 अप्रैल को एससी-एसटी एक्ट के लिए देश भर में हुई हिंसा के विरोध में काग्रेस ये हड़ताल कर रही है… कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज उपवास रखेंगे… इसके लिए वे सुबह दस बजे राजघाट पहुंचेंगे और गांधी समाधि के सामने बैठेंगे… इस उपवास में राहुल अकेले नहीं होंगे बल्कि उनके साथ कांग्रेस पार्टी के वो तमाम कार्यकर्ता होंगे, जिन्हें राहुल गांधी उपवास रखने के निर्देश दिए है… देश भर के कांग्रेस मुख्यालयों पर कांग्रेसी नेता उपवास रखेंगे… राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते रहे हैं… हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम को लगता है अंबेडकर की मूर्ति के आगे नमस्कार करना ही दलितों का सम्मान है… पूरे देश में दलितों के साथ जो हो रहा है वो परेशान करने वाला है और पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं…