ग़ाज़ियाबाद–थाना विजयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की योजना बनाते 1,सुनील पुत्र जगवीर नि0 नेकपुर थाना जहांगीरपुर बुलन्दशहर 2,नमन पुत्र यशपाल नि0 F 359 A सेक्टर 11 प्रताप बिहार विजयनगर ग़ाज़ियाबाद 3,अजय पुत्र गोपाल नि0 सर्वोदय नगर विजयनगर ग़ाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया पुलिस ने जिनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाईकिल तथा तीन चाकू बरामद किये अभियुक्त सुनील शातिर किस्म का अपराधी है जिसपर बुलन्दशहर व् कई अन्य शहरों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है–
