26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। दनकौर-सिकंद्राबाद रोड पर सिटी के नजदीक हुए गहरे गड्ढे में सोमवार देर शाम एक बाइक सवार गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसको ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले भी दादरी में जीटी रोड पर इसी तरह हुए गड्ढे में गिरकर दो बाइक सवारों की मौत भी हो चुकी है। इलाके के लोगों ने समस्या के निस्तारण की मांग डीएम से की है।
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर निवासी मोहन कुमार सोमवार देर शाम दनकौर में स्थित अपने रिश्तेदार के यहां बाइक पर अकेला सवार होकर आ रहा था। बताया जाता है कि उसकी बाइक की तेज स्पीड थी। जिसके चलते वह दनकौर-सिकंद्राबाद रोड पर हुए इस गहरे गड्ढे को देखकर अपनी बाइक कंट्रोल नही कर पाए। जिसके चलते उनकी बाइक इस गहरे गड्ढे में अचानक जा गिरी। जिसके चलते उनके काफी चोट आई। जिनको आसपास के लोगों ने ग्रेनो के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी मंगलवार को भी हालत नाजुक बनी हुई थी। लोगों का आरोप है कि इस तरफ संबधित विभाग के अफसर शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नही दे रहे है। जिसके चलते यहां पर हुए इन गहरे गड्ढे में गिरकर कई बडे हादसे भी हो सकते है। इस बारे में नगर पंचायत के ईओ अनिल पंडित का कहना है कि इस मामले की शिकायत विभाग के बडे अफसरों से कई बार की जा चुकी है।