30-4-18-एजेंसी- त्रिपुरा के राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल के एक बीजेपी कार्यकर्ता को कथित तौर पर राज्य सरकार में नौकरी देने की लिखित सिफारिश की है… जिसे लेकर त्रिपुरा में नया सियासी विवाद पैदा हो गया है… आपको बता दें कि पिछले 14 मार्च को सीएम बिप्लब देब को भेजे गए एक पत्र में उन्होंने बंगाल में पार्टी के एक सहयोगी सर्वदमन राय को सरकारी नौकरी देने की सिफारिश की है… सर्वदमन राय पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और यहां एक सलाहकार फर्म चलाते हैं… राज्य की विपक्षी दल माकपा ने राज्यपाल के इस कदम को अप्रत्याशित बताते हुए उन पर संवैधानिक पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है… माकपा सांसद शंकर प्रसाद दत्त ने कहा है कि एक राज्यपाल अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता को ऐसी सरकार में नौकरी देने की सिफारिश करता है जो उसी की पार्टी यानी बीजेपी की है… इससे बचकानी बात और क्या हो सकती है… बताया जाता है कि राज्यपाल ने इस मसले पर सीएम से पहले कथित तौर पर जुबानी बात की थी और अगले ही दिन पत्र भेज दिया….
