27/02/2019/ गाजियाबाद/निवाड़ी थाना क्षेत्र में आज सुबह अपर गंगा कैनाल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हालांकि इसके बाद अनियंत्रित कार भी नहर में जा गिरी।पुलिस गोताखोरों की मदद से कार में सवार लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साइकिल सवार मृतक की पहचान विपिन के रूप में हुई है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों व राहत बचाव टीम की मदद से कार नहर से निकाली। कार के अंदर दो आईडी कार्ड जरूर मिले लेकिन उसमें बैठा एक भी शख्स नहीं मिला। गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग लापता हो गए हैं।
