13-3-018/ नोएडा / सेक्टर 51 में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक बरौला गांव में रहने वाले लक्ष्मी नारायण (30) फूड डिलीवरी एजेंसी में काम करते हैं। सोमवार तड़के करीब 3 बजे वह सेक्टर-51 पेट्रोल के पास डिलिवरी देने जा रहे थे। इसी दौरान सेक्टर-71 की ओर से तेज स्पीड में आ रही लाल रंग की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार फुटपाथ को पार करके ग्रीन बेल्ट में जा घुसी। वहीं, बाइक भी बुरी तरह टूटकर ग्रीन बेल्ट में गिर गई।कार में लगे एयर बैग खुल जाने की वजह से कार चालक को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन लक्ष्मी नारायण बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने कार चालक को पकड़ लिया। आरोपित पृथ्वी राज चौहान (20) छलेरा का रहने वाला है। थाना सेक्टर-49 के एसएचओ पंकज पंत के मुताबिक कार चालक के परिजन लक्ष्मीनारायण का इलाज करवा रहे हैं। इस वजह से घायल के परिजनों ने उन्हें अभी तहरीर नहीं दी है।