19/3/2019/क्राइम/घलौड़ी गेट स्थित श्मशानघाट के बुजुर्ग चौकीदार का रविवार देर रात तेजधार हथियारों से कत्ल कर दिया गया।सुबह उसका शव खून से लथपथ बेंच पर मिला। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली है। यह मामला पंजाब के पटियाला का है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि तेजधार हथियारों से ओमप्रकाश के सिर और गले पर चार से पांच वार किए गए थे। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।थाना कोतवाली के इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि (70)वर्षीय ओमप्रकाश सन्नौर निवासी 20 साल से घलौड़ी गेट स्थित श्मशानघाट में चौकीदार का काम कर रहा था।वह श्मशानघाट में ही बने एक कमरे में रहता था। कभी-कभार ओमप्रकाश के परिवार वाले उससे मिलने के लिए वहीं आ जाते थे। सोमवार सुबह करीब पौने सात बजे कुछ सीनियर सिटीजन वहां सैर करने के लिए पहुंचे। उधर श्मशानघाट के मंदिर का पुजारी पूजा करने पहुंचा तो इन लोगों ने देखा कि चौकीदार ओमप्रकाश का खून से लथपथ शव उसी बेंच पर पड़ा है, जिस पर बैठ कर वह चौकीदारी करता था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में कोई सुराग नहीं लग सका था।
