2/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। कचैड़ा गांव में चल रहे पांचवें महाराजा नैन सिंह क्रिकेट कप में शुक्रवार को जावली और तुगलपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें तुगलपुर ने 8 विकेट से मैच जीता। तुगलपुर के सुंदर खान को 26 रन और 4 विकेट की बदौलत मैन आॅफ द मैच चुना गया। मैच में टाॅस जीतकर जावली की टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। टीम के मोनू ने 5 चौके की मदद से 21 गेंदों में 28 रन और धर्मेंद्र ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 गेंदों में 26 रन बनाए। तुगलपुर की तरफ से सुंदर खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट और आसिफ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुगलपुर की टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम के मोनू ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 गेंदों में 59 रन और सुंदर ने 4 चौके की मदद से 26 गेंदों में 26 रन बनाए। जावली की तरफ से गेंदबाजी में जितेंद्र और मोनू ने एक-एक विकेट हासिल किए।
