दिल्ली / मानसरोवर पार्क में बच्चा अपने पिता के साथ सड़क को पार कर रहा था। वह आपने पिता अरविंद, मां कंचन व अन्य लोग है। अरविंद जागरण में भजन गाने का काम करते हैं। मंगलवार को वह सड़क पार करने के लिए खड़े हुए थे, इस दौरान प्रिंस ने पिता अरविंद का हाथ पकड़ा हुआ था। इसी दौरान अशोकनगर फाटक की ओर से एक लाल रंग का बैट्री रिक्शा आया और उसने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। एक ई-रिक्शा ने तीन साल के मासूम को कुचल दिया। बच्चे को टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद बच्चे के पिता उसे लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचे जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने लापहरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।