गाज़ियाबाद / साहिबाबाद थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान भोपुरा के कट से तीन अभियुक्तों को दबोच लिया है। उन आरोपियों के कब्ज़े से पुलिस ने 22 मोटरसाइकिल व चार चाक़ू बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल को भोपुरा के पास खाली गोदाम में ढककर रखा था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर द्वारा उद्योगिक क्षेत्र में कुछ संदिग्धों के होने की खबर मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से बाइकसवार तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो दिल्ली एनसीआर से बाइक चोरी करने का काम करते थे।
पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान सलमान निवासी दिल्ली, सिराज निवासी दिल्ली व अजय निवासी निस्तौली साहिबाबाद के रूप में हुई है। इन आरोपियों में दो अभियुक्त दिल्ली व एक अभियुक्त थाना साहिबाबाद क्षेत्र के टीला मोड़ चौकी का रहने वाला है।
एएसपी अनुज सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं जो लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। तीनों आरोपियों पर दिल्ली के दर्जनों थानों में संगीन मुकदमे दर्ज हैं।