01//10/2016ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल में शुक्रवार से तीन दिवसीय एएसआईएससी स्टेट एथलैटिक मीट का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में आगरा, इलाहबाद, लखनउ, उत्तराखंड आदि से करीब 12 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले दिन 100, 200, 400, 800, लांग जंप आदि में खिलाडियों ने हिस्सा लिया। एथलैटिक मीट के पहले दिन विभिन्न रेस देर शाम तक चली।