8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। सोमवार को छठ पूजा धूमधाम से की। श्रदालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही घाट पर पहुंच गए। व्रतधारी महिला पुरूषों ने तालाब में ही खड़े हो कर भगवन सूर्य देव की उपासना की। भगवान विश्वकर्मा और छठ पूजा समिति के मेंबर्स ने बताया कि दोनों समिति के लोग हर साल आमका रोड पर खेल के मैदान पर छठ पूजा की तैयारियां कराते है। इस मौके पर जय हो सामाजिक संगठन ने घाट पर पहुंचकर श्रदालुओं को तिरंगा बाटे। जिससे धार्मिक आस्था और राष्ट्रीय प्रेम से लोग खुश हुए। श्रदालुओ ने पूरे सम्मान से तिरंगे को पूजा की टोकरी में रखा। इस मौक पर सुधीर वत्स, आदि लोग मौजूद रहे।