15/11/2016- नॉएडा/ छलेरे के पास 7044 शनिवार देर शाम स्कूटी सवार दो बदमाशों ने एक छात्र से तमंचे के बल पर मोबाइल और पर्स छीन लिया और फरार हो गए पर्स में 2000 रखे हुए थे सेक्टर 39 थाने में पीड़ित ने शिकायत की है कि बरौला निवासी मनोज सेक्टर 49 सेक्टर 18 के एक इंस्टीट्यूट में बीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम वह चले रे में रहने वाले एक दोस्त से मिलने जा रहे थे जैसे ही वह ऑटो से उतर कर कुछ दूर पैदल चले तभी चले रे में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर उनसे मोबाइल और 2000 भरा पर लूट लिया मनोज ने मनोज ने बताया कि शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए
