नोएडा /अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए रोजाना जगह-जगह प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागृत किया जा रहा है । जिस से अयोध्या राम मंदिर में धन संग्रह किया जा सके । गौतम बुध नगर के नोएडा सेक्टर 22 मैं ढोल नगाड़े के साथ प्रभात फेरी निकाली जिसमें श्री राम की जय जयकार लगाते हुए भजन कीर्तन किया गया । यह प्रभात फेरी सेक्टर 22 केजी ब्लॉक से होते हुए डी ब्लॉक एच ब्लॉक और फिर डी ब्लॉक के मंदिर पर समापन किया । इस प्रभात फेरी में समाजसेवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक थे । सबके हाथों में श्रीराम का ध्वज था सेक्टर 22 के निवासियों ने इन सभी समाजसेवी और स्वयंसवकों का सम्मान किया । इस प्रभात फेरी में कारण संदीप सुशील राणा आदि बहुत सारे समाजसेवी लोग थे।