16/9/2016/ग्रेटर नोएडा। नवादा कांड में साजिश का शिकार हुआ ड्राइवर ओमपाल के हत्यारोपियों पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट की धारा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस हत्यारोपियों के बयान को आधार बनाकर ओमपाल को भी मृत मानकर चार्जशीट तैयार कर रही है। इसलिए हत्यारोपी प्रेमी-प्रेमिका पर पांच लोगों के मर्डर के साथ एससी/एसटी का मुकदमा भी चलेगा। एससी/एसटी की जांच सीओ फर्स्ट डॉ. अरूण कुमार सिंह करेंगे। वहीं, पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है और उसके बाद प्रशासन ड्राइवर का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर देगा। बता दें कि बीते 26 अगस्त को बुलंदशहर के नरौरा स्थित गंग नहर से नवादा निवासी राजे, राजे की पत्नी, राजे की सलहज प्रीति का शव कार से बरामद किया गया था। जबकि मौलवी का शव 27 अगस्त को नहर से ही बरामद हुआ था, लेकिन दलित ड्राइवर ओमपाल का शव अभी तक नहीं मिला है। कोतवाली कासना के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्यागी का कहना है कि हत्यारोपी राजे की बेटी प्रीति और उसके प्रेमी शानू ने कबूल किया है कि उन्होंने सभी को एक साथ बेहोशी की हालत में कार में डाल कर नहर में फेंका था। दोनों के अनुसार, सभी की मौत हो चुकी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण शव कहीं दूर चला गया होगा। नहर में मगरमच्छ भी काफी संख्या में हैं। आशंका यह भी है कि शव मगरमच्छों ने खा लिया होगा। पुलिस का कहना है कि बेहोशी की हालत में नहर में फेंके जाने के बाद जिंदा बचने का कोई चांस नहीं है। इसलिए हत्यारोपियों के बयान के आधार पर ड्राइवर को भी मृत मानकर चार्जशीट तैयार की जा रही है। दूसरी तरफ, ओमपाल के छोटे भाई लेखराज का कहना है कि परिवार को यकीन है कि ओमपाल की भी मौत हो चुकी है और पुलिस से आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट लगाने की डिमांड की गई है। एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की डिमांड के अनुसार दोनों हत्यारोपियों पर एससी/एसटी एक्ट की धारा बढ़ा दी गई है। बता दें कि प्रदेश के राज्यमंत्री अनिल सिंह ने बीते सप्ताह परिवार से मिलकर एससी/एसटी एक्ट लगवाने का आश्वान दिये थे। बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस ने यह धारा जोड़ी है।