26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। दनकौर ब्लॉक इलाके के बिलासपुर कस्बे में मंगलवार को एक 4 साल की बच्ची की डॉगी के काटने से इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि उसको करीब 15 दिन पहले एक डॉगी ने काट लिया था। लोगों का आरोप है कि कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक छाया हुआ है जिसकी तरफ विभागीय अफसर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बिलासपुर कस्बे के फतहखानी मोहल्ले निवासी सगीर की 4 साल की बेटी गुड़िया को करीब 15 दिन पहले घर के बाहर ही घूम रहे एक आवारा डॉगी ने काट लिया था। जिसको परिजनों ने दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां उसकी हालत ज्यादा खराब होने के बाद उसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कस्बे के लोगों में नगर पंचायत के खिलाफ रोष पैदा हो रहा है। लोगों का आरोप है कि कस्बे में आवारा डॉगी का आतंक पिछले कई महीनों से छाया हुआ है। उनका कहना है कि कस्बे में आवारा काटने वाले डॉगी का झुंड हमेशा बाजार में घूमता रहता है। जिसकी तरफ शिकायत के बाद भी विभाग के अफसर कोई ध्यान नही दे रहे है।