19/3/2019/डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति की हत्या की। प्रेमिका पेशे से नर्स है और डॉक्टर के साथ काम करती है। घटना के बाद से ही आरोपी डॉक्टर फरार है। जानकारी के मुताबिक जिले के केवा गांव के डॉक्टर अरुण शर्मा ने एक निजी क्लिनिक खोला हुआ है। क्लीनिक में मृतक की पत्नी नर्स का काम करती है। डॉ अरुण को काम के दौरान नर्स से प्यार हो गया। लेकिन जब इस बात का पता अनिल को चला तो उसने अपनी पत्नी का क्लीनिक जाना बंद करवा दिया। लेकिन फिर भी उसकी पत्नी ने उसकी क्लीनिक जाती रही सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम अनिल अपनी पत्नी के कहने पर उसे क्लीनिक से लेने गया था। इसी दौरान उसकी अपने बड़े भाई से मुलाकात हुई, उसने भाई को बताया कि वह चैनपुर क्लीनिक जा रहा है। इसके बाद रात के करीब नौ बजे एक गाड़ी घर के पास आकर रुकी, अनिल उस गाड़ी में तड़प रहा था। उसके दोनों हाथों में इंसूलिन लगा हुआ था। जिसके बाद उसके भाई ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर और अनिल की पत्नी ने उसे जहर का इंजेक्शन दिया है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।इस घटना से आसापस के इलाके में सनसनी फैल गई है।बिहार के कैमूर जिले में रहने वाले डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका के पति का क़त्ल कर दिया ।कहा जा रहा है कि दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पूरा इलाका जानता था।
