2/8/2018/गुरुग्राम / गुरुवार सुबह एक स्कूल बस ने साइकिल सवार दंपत्ति को बुरी तरह कुचल दिया जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। आज सुबह जब साइकिल पर सवार एक दंपति अपने काम पर जा रहा था तो पीछे से आ रही डीपीएस गुरुग्राम की बस ने उन्हें इतनी तेज टक्कर मारी की पत्नी दूर जा गिरी और पति तो बस के पहिए से कुचलकर बीच में ही अटक गया। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बस रोककर उस पर पथराव कर दिया। इससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।जब पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
