नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा में बुधवार को छात्र परिषद का गठन किया गया। इसके तहत अनुशासन, संपादन व सांस्कृतिक गतिविधि आदि में 11वीं एवं 12वीं के छात्रों को विभिन्न उत्तरदायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम में सक्षम सिंह व श्रीराम को हेड ब्वॉय बनाया गया। वहीं शुभांगी व सान्या कपूर को हेड गर्ल बनाया गया। सुझान कुमार सिंह को वाइस हेड ब्वॉय व आंचल ठाकुर को वाइस हेड गर्ल बनाया गया। इसी तरह साहिल अरोड़ा व दृष्टि रावत प्रेसिडेंट और अन्या व नव्या छाबड़ा को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। इन छात्रों को डीपीएस नोएडा के चेयरमैन प्रमोद ग्रोवर ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में डीआईओएस मुनेश कुमार, केएन खंडेलवाल, वीना सिरोही, प्रिंसिपल कामिनी भसीन आदि मौजूद रहे।
