28/9/2016/ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना एरिया के तुगलपुर स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी के गार्ड व स्टाफ पर डीटीसी के ड्राईवर व उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप है। आरोप है कि स्टॉफ व गार्ड ने पर्ची के विवाद में ड्राईवर के साथ मारपीट की। बचाव में आई उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी। पीडित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार चीती गांव निवासी दिलशेर की पत्नी पूनम को दिखाने के लिए डिस्पेंसरी लेकर आया था। पूनम पर्ची लेने के लिए डिस्पेंसरी में लगी लाइन में खडी हो गई। बताया कि कुछ लोगों ने बगैर लाइन में लगे ही पर्ची कटा ली। दिलशेर ने बगैर लाइन में लगे लोगों की पर्ची काटने का विरोध करना शुरू कर दिया। दिलशेर ने बताया कि बीमारी के चलते पत्नी पूनम को चक्कर आ रहे थे। लेकिन स्टॉफ साइड से आने वाले लोगों की पर्ची दे रहे थे। जिसके चलते स्टॉफ व उनके बीच में विवाद हो गया। विवाद बढने पर वहां मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड भी आ गए। आरोप है कि इस दौरान डिस्पेंसरी के स्टॉफ व सिक्यूरिटी गार्ड ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसी दौरान दिलशेर के बचाव में उनकी पत्नी पूनम भी आ गई। बचाव में आई उनकी पत्नी के साथ भी धक्का-मुक्की दी। बाद में पीडित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पूछताछ के लिए डिस्पेंसरी के स्टॉफ को भी थाना ले आई। पीडित के कान व सीने में चोट आई है। पीडित ने मारपीट का आरोप लगाते हुए डिस्पेंसरी के स्टॉफ व सिक्यूरिटी गार्ड के खिलाफ मामले की तहरीर दी है। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीडित ने मामले की तहरीर दी है।
ईएसआई डिस्पेंसरी प्रभारी डा अनुराधा गहलौत ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर डिस्पेंसरी पहुंची थी। मंगलवार को हाफ-डे की छूट्टी ली हुई थी। डिस्पेंसरी में बगैर लाइन के पर्ची किसी को भी नही दी जाती है। स्टॉफ की कमी की वजह से कई बार विवाद हो जाता है। अभी तक किसी मरीज के साथ में मारपीट नही की गई है।