24/11/2016 / नोएडा। प्रााधिकरण के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने बुधवार को डीएससी मार्ग पर कार्रवाई की। वर्क सर्किल 3 के परियोजना अभियंता आरएस यादव और अवर अभियंता अजय कुमार यादव के नेतृत्व में अभियान की शुरूआत की। सेक्टर 37 अंडरपास से लेकर सालारपुर यू टर्न तक सड़क किनारे अवैध रूप से लगी रेहड़ी ठेलियों को हटाया गया। नारियल पानी की दुकान के साथ नर्सरी को हटाया गया। सड़क किनारे अवैध रूप से खाली जगह में बनाई गई झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्राधिकरण को हल्का विरोध झेलना पड़ा। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दस्ते ने अपना काम पूरा किया।
