5/12/2016 / नोएडा। क्रिसमस साल का वह समय है, जब हर व्यक्ति अपने परिवारजनों, दोस्तों और परिचितों के साथ सद्भाव, शांति और एकता का जश्न मनाता है। दुनिया भर में हर व्यक्ति उपहारों के आदान-प्रदान के साथ अपने जीवन में नए रंग भरने का प्रयास करता है। हर साल सेंटा लाल रंग के कपड़ों में अपनी आंखों में अनूठी चमक लिए क्रिसमस के त्योहार में नया उत्साह भर देता है। इस साल भारत के अपने दौरे के दौरान सेंटा नोएडा के डीएलएफ मॉल आॅफ इंडिया में आम लोगों से मिला। इस शाम मॉल में आने वाले आगंतुकों के लिए सेंटा से मिलना यादगार अनुभव बन गया। सेंटा ने लोगों से मिले प्यार के बारे में कहा कि मुझे खुशी है कि भारत आकर सभी आयुवर्गों के लोगों से मिलने का मौका मिला। शांति और सद्भाव के दूत के रूप में मैं जहां भी जाता हूं, वहां प्यार एवं खुशियों का संदेश लेकर जाता हूं। मुझे उम्मीद है कि अपनी यात्रा के दौरान बहुत से लोगों से मिलने और उनकी कहानियां सुनने का मौका मिलेगा। लोगों से मिलना और क्रिसमस की खुशियां बांटना अपने आप में शानदार है।
इस मौके पर डीएलएफ प्रीमियम मॉल्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रमुख मिस पुष्पा बेक्टर ने कहा कि डीएलफ मॉल आॅफ इंडिया के कुछ पहले कार्यक्रमों में से एक है। हम हमारे उपभोक्ताओं को क्रिसमस का अनूठा अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमें खुशी है कि रियल सेंटा मॉल आॅफ इंडिया में आए। लोगों को फिनलैंड से आए विशेष मेहमानों से मिलने और मौज-मस्ती करने का सुनहरा मौका मिला।
वहीं थुलथुल आदमी, जिसके बारे में हमने केवल कहानियोंं और किताबों में पढ़ा है। जिसे बच्चों को प्यार और उपहार देने के लिए जाना जाता है, उसने मॉल में प्रवेश करते ही लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोग उस व्यक्ति को देखकर हैरान रह गए, जिसे वे अपनी कल्पनाओं में देखते हैं। सेंटा के साथ मौज-मस्ती का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
