15/10/2016/ग्रेटर नोएडा। अट्टा गुजरान गांव एक दलित व्यक्ति ने अपनी कई मांगो को पूरा न होने से परेशान होकर अपने पूरे परिवार समेत धर्म परिवर्तन की धमकी अफसरों को दी है। इस मामले के लिए पीड़ित ने जिले के डीएम को लेटर लिखकर धर्म परिवर्तन की परमिशन मांगी है। क्षेत्र के अट्टा गुजरान गांव निवासी दलित सुनील गौतम का कहना है कि करीब एक साल पहले उसको लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए परिवार के कई सदस्यों के साथ नग्न भी होना पड़ा था। जिसके बाद आजतक भी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभाग के अफसरों ने कोई कार्रवाई नही की है। साथ ही उसकी कई मांगे है। जिनको शिकायत करने के बाद भी सम्बंधित विभाग के अफसर पूरा नही कर रहे है। इसकी को लेकर पीड़ित ने धर्म परिवर्तन की परमिशन डीएम से लेटर लिखकर मांगी है।