7/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। जुनैदपर गांव के लोगों ने अपने गांव के पास से होकर गुजर रहे रजवाहे की सफाई के संबंध में विभाग के अफसरों पर अवैध वसूली मांगने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मंगलवार को डीएम से की है। गांव के प्रधान सुनील नागर ने बताया कि रजवाहे की सफाई करने के लिए विभागीय अफसर रिश्वत मांग रहे है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है। शिकायत करने वालो में प्रेम प्रधान, नरेश, अतर सिह, ब्रहम सिह, महीपाल, मुकेश, रविन्द्र और संजय समेत कई लोग है।